कोरोना: थाईलैंड, कंबोडिया और अमेरिका में बढ़ी संक्रमितों की संख्या


 


 


बैंकॉक। नोम पेन्ह। थाईलैंड में कोरोना वायरस 'कोविङ-19' संक्रमितों की संख्या 33 बढ़कर 2551 हो गयी है तथा कंबोडिया में एक विदेशी दंपती के कोरोना संमित पाये जाने से कुल आंकड़ा 122 हो गया है। थाईलैंड के राष्ट्रीय कोरोना वायरस प्रतिक्रिया टीम के प्रवक्ता तावीसिन विसानुयोथिन ने रविवार को कहा, 'थाईलैंड में आज 33 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गयी। सभी मृतक थाई नागरिक थे। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 38 हो गयी है। उन्होंने बताया कि 1218 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि थाई नववर्ष के अवसर पर मनाए जाने वाले सोंग' न त्योहार से संबंधित समारोह देश भर में रद्द कर दिये गये हैं। इस दौरान सभी मंदिर बंद रहेंगे और कोई सामूहिक आयोजन नहीं किया जायेगा। कंबोडिया से मिली रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी नोम पेन्ह में एक विदेशी दंपती में कोरोना संक्रमण पाये जाने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 122 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राजधानी के एक कैसिनो में काम करने वाले 50 वर्षीय कनाडाई पुरुष और उसकी 24 वर्षीय वियतनामी पत्नी में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। दंपती को क्वारंटीन में रखा गया है। कंबोडिया में 77 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं जिनमें से दो लोग कल स्वस्थ होकर लौटे हैं। कंबोडिया में भी नव वर्ष से संबंधित समारोह रद्द कर दिये गये हैं जो 13 से 16 अप्रैल तक होने वाले थे। अमेरिका में इस वैश्विक महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है और इसके कारण अब तक 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चकी है जबकि पांच लाख से अधिक संक्रमित हुए हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हजार को पार कर 20506 पहुंच गयी है जबकि 529740 लोग इससे संक्रमित । अमेरिका में कोरोना से न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और मिशीगन प्रांतों में सर्वाधिक मौतें हुई हैं।