43 गांवों की सफाई को लगे 819 सफाई कर्मी

फतेहपुर। पांच दिवसीय गंगा यात्रा में जहां गंगा गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, वहीं साफ-सफाई का मंत्र भी लोगों को समझाया जा रहा है। साफ-सफाई के लिए पंचायत राज विभाग ने 43 गांवों में कल 819 सफाई कर्मचारी लगाए हैं. इनमें 451 कर्मी ऐसे हैं जो दूसरे ब्लॉकों से सिर्फ पांच दिन के लिए यहां लगाए गए हैं। सुबह शाम जहां गांवों में झाडू लग रही तो वहीं गंगा घाटों की गंदगी को साफ करने की मुहिम शुरू हो गयी है। साफ सफाई के काम को धार देने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने तैनात सफाई कर्मचारियों की निगरानी के लिए एडीओ पंचायत और पंचायत सचिव को लगाया है। भिटौरा ब्लॉक में पहले से 133 सफाई कर्मी तैनात है, अब इस ब्लॉक के गांवों में असोथर से 96 और बहुआ से 110 सफाई कर्मचारी अतिरिक्त कर्मचारी के रूप में भेजे गए है। ऐराया ब्लॉक में 95 सफाई कर्मी तैनात है, गंगा यात्रा के दौरान साफ सफाई और मजबूत हो इसके लिए विजयीपुर ब्लॉक से 105 सफाई कर्मचारी भेजे गए है। हथगाम ब्लॉक में 140 सफाई कर्मी तैनात है, अतिरिक्त के रूप में हसवा ब्लॉक के 140 सफाई कर्मचारी और भेजे गए है। कार्य स्थल पर नहीं तो होंगे निलंबित-डीपीआर ओ: जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने सभी 819 सफाई कर्मचारियों को लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए है। इसमें कहा गया है कि गंगा यात्रा के समापन तक कोई भी कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जाएगा। अगर कोई कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर नहीं पाया गया तो उसे नोटिस देने, वेतन रोकने या स्पष्टीकरण की कार्यवाही का मौका नहीं दिया जाएगा बल्कि उसे लापरवाह मानते हुए निलंबित किया जाएगा।