प्रधान ने बांटे मास्क तो ब्लॉक प्रमुख ने दिए स्वस्थ्य विभाग को 10 लारव रूपये

बख्शी का तालाब,लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कठवारा के प्रधान की तरफ से प्रधान प्रतिनिधि आशीष सिंह चौहान ने कठवारा सहित सभी मजरों में घर - घर जाकर पुरुषों तथा महिलाओं को मास्क व साबुन बांटे |आशीष सिंह ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए व कोरोना वायरस से आमजन की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने मास्क व साबुन बांटे हैं और पंचायत के अधीन कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को मास्क व ग्लब्स दिए गए ताकि सफाई करते समय वे वायरस से सुरक्षित रहेउन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के संदेश की पालन करते हुए उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि सभी लोग मास्क लगाये व हर बीस मिनट के बाद अच्छे से हाँथ धोएं तभी अन्य कोई वस्तुएं छुए व घर में भी सभी सदस्य एक मीटर की दूरी बनाएं तथा घरों से बाहर न जाए अपने परिवार के साथ घरों में ही रहें।वहीं बख्शी का तालाब ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह ने भी क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सेनिटाइजर व मास्क खरीदने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी क्षेत्र पंचायत निधि से दस लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को देने की मांग की है। ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। हमारे देश में भी यह खतरनाक वायरस व्यापक रूप से पैर पसार रहा है। क्षेत्र की जनता को मास्क व सेनिटाइजर की कमी न होने पाए इस मंशा से मैंने मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ को पत्र लिखकर अपनी क्षेत्र पंचायत निधि से दस लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को देने की मांग की है जिससे क्षेत्र की जनता को सेनिटाइजर व मास्क की कमी होने न पाए। मेरी अपील है कि सभी देशवासी अपने अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें व सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें।