संवाददाता माल,लखनऊ।आपको बता दें उमरावल पंचायत में युवाओं ने कोरोना वायरस जैसी महामारी की से लड़ने के लिए अपनी तरफ से गाँवों में सैनिटाइज छिड़कवाने के साथ-साथ सभी लोगों को जागरूक किया। आज लगभग 10 गांव में सैनिटाइजरिंग किया।यह कदम पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा युवाओं, वृद्ध औरतो एवं बच्चों को जागरूक कर सभी गाँवों में सैनिटाइजरिंग की। बलदेव खेडा खबहा लालता खेडा सम्भरखेडा कालिकाखेडा खेडा सम्भरखेडा कालिकाखेडा आदि गांवों में मोहल्ला - मोहल्ला घर-घर जाकर के सैनिटाइजरिंग का कार्य किया और लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के तरीके बताएं पत्रकार मुकेश कुमार, राधेश्याम,सतीश चंद्र, प्रहलाद, बताएं ।पत्रकार मुकेश कुमार, राधेश्याम,सती ललित,अर्जुन,बृजेश, सुनील कुमार यादव, कृष्ण पाल यादव, सोनू आदि,मौके पर मौजूद रहे।
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए युवाओं द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम